हजारीबाग, मई 15 -- हजारीबाग प्रतिनिधि। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले क्लास एक से बारहवीं तक के बच्चे किताब के इंतजार में है। झारखंड शिक्षा परियोजना की माने तो पहली, छठी एवं दसवीं की किताबें बीआरसी में आ गई हैं। इसे स्कूलों में भेजा जा रहा है किंतु जमीन पर ऐसा नहीं है। अन्य क्लास के किताबें बीआरसी तक भी नहीं पहुंची हैं। स्कूलों में एक सप्ताह बाद गर्मी की छुट्टी हो जाएगी। ऐसे में बच्चों को छुट्टी के बाद ही किताबें मिल सकेगी। बीआरसी से स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को फोन कर किताब ले जाने के लिए कहा जा रहा है। इस किताब को बीआरसी से स्कूल ले जाने तक के लिए भाड़ा नहीं दिया जाता है। ऐसे में शिक्षक भी किताब ले जाने से बच रहे है। शिक्षकों का कहना है कि यदि सभी क्लास का किताब एक साथ दिया जाता तो अपने पॉकेट से भी भाड़ा देकर किताब को स्कूल तक पहुंचा दे...