भागलपुर, अप्रैल 15 -- गर्मी छुट्टी के बाद मिलेगी पिंक बस की सुविधा - भागलपुर और पूर्णिया को मिलेगी दो - दो बसें - स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, रेलवे स्टेशन मार्ग तैयार - बस संचालन के लिए रूट कर लिए गए चिन्हित - बीस हजार से अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ - बीएसआरटी बस संचालन के लिए कर रही है सर्वे भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जून के पहले सप्ताह में पिंक बस के आने की संभावना है। बस जल्दी से आए इसको लेकर भागलपुर और पूर्णिया बस डिपो के प्रबंधक ने कागजी कार्रवाई पूरा कर लिया है। सिर्फ बस के आने का इंतजार किया जा रहा है। गौरतलब है कि महिलाओं,स्कूल और कॉलेज की छात्राओं के लिए पिंक बस चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। यह सुबह आठ से रात के आठ बजे तक चलेगी। इस दौरान बस को विभिन्न मार्गों पर चलाया जाएगा। इसमें तमाम स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि को ध...