धनबाद, मई 24 -- धनबाद। जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक की कक्षाओं में किताबों की आपूर्ति प्रक्रिया चल रही है। गर्मी छुट्टी के दौरान स्कूलों को किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। जिले में दूसरी व 12वीं कक्षा को छोड़ बाकी कक्षाओं के लिए किताब आ चुकी हैं। उन्हें स्कूलों में भेज दिया गया है। शेष किताबें भी आ रही हैं। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पहली से 12वीं कक्षा तक की पाठ्य-पुस्तकों को गर्मी की छुट्टी के दौरान सभी स्कूलों को उपलब्ध कराना है। बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी आदि को बीआरसी से पाठ्य पुस्तक के उठाव के लिए गर्मी की छुट्टी में कार्ययोजना तैयार करनी है। वहीं प्रधानाध्यापकों से संपर्क कर विद्यालय का रूट चार्ट तैयार कर इसके अनुसार ही बीआरसी से उठाव कर गर्मी की छुट्टी के...