धनबाद, मई 15 -- धनबाद। गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने धनबाद होकर चलने वाली चर्लपल्ली की दो स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी जोड़ने की घोषणा की है। जून अंत तक ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। 07051 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन में 17 मई से 28 जून तक और 07052 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन में 20 मई से एक जुलाई तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर बोगी जोड़ी जाएगी। इस तरह 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल में 19 मई से 30 जून तक तथा 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल में 22 मई से तीन जुलाई तक एक थर्ड और एक सेकेंड एसी बोगी जोड़ी जाएगी। अतिरिक्त बोगी जुड़ने से वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को फायदा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...