धनबाद, जून 24 -- धनबाद, संवाददाता पूरी गर्मी लोगों को पानी संकट झेलवाने के बाद मानसून में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग खराब पड़े चापाकलों की रिपेयरिंग करा रहा है। विभाग दो माह पूर्व टेंडर निकालकर कतरास, तोपचांची, राजगंज, बाघमारा, पुटकी सहित अन्य क्षेत्रों में खराब पड़े 4036 चापाकल की रिपेयरिंग करा रहा है। इसमें 1704 चापाकल ऐसे हैं, जिनकी पाइप बदली जाएगी। लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में पानी संकट उत्पन्न हो जाता है। इससे चापाकल का लेयर नीचे चला जाता है। कई कुआं सूख गए हैं। क्षेत्र में जलजीवन मिशन का काम किया गया है, लेकिन धरातल पर उसका लाभ नहीं मिल रहा है। कई योजना फंड के अभाव में अधूरे हैं। चापाकल ही एकमात्र सहारा है। गर्मी के आने से पूर्व इसकी रिपेयरिंग करने से लोगों को पानी संकट से राहत मिलती, लेकिन विभाग ने मानसून आने पर चापाकल रिपेय...