हापुड़, मई 21 -- गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही अपनी सेवाओं को पूरी तरह जागरूक रखने को स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कड़े दिशा निर्देश दिए गए। सिंभावली क्षेत्र की सिखैड़ा सीएचसी में मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें गर्मी के मौसम में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह सुचारू रखने की रणनीति बनाई गई। सीएचसी प्रभारी अमित कुमार बैसला ने एएनएम को निर्देश दिया कि बच्चे और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में किसी भी तरह की कोई ढिलाई अथवा लापरवाही न हो पाए। सभी गर्भवतियों को नियमित तौर पर टीके लगाए जाएं, ताकि महिला समेत उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का जीवन पूरी तरह सुरक्षित रह सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि अनिल कुमार सक्सैना ने क...