अयोध्या, जून 13 -- भदरसा,संवाददाता। विकास खंड मसौधा क्षेत्र के शिवदासपुर गांव में स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया गया। गर्मी को देखते हुए स्विमिंग पूल में नहाने का क्रेज बढ़ गया है। जहां उद्घाटन के बाद नहाने वालों की काफी भीड़ लगी हुई। गर्मी को देखते हुए शिवदासपुर गांव निवासी व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवकुमार वर्मा ने एक स्विमिंग पूल बनवाया। जिसका उद्घाटन एक निजी विद्यालय के प्रबंधक व सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन होने के बाद नहाने वाले बच्चों और युवकों की भीड़ लग गई। सुबह उद्घाटन के बाद से ही शाम तक स्विमिंग पूल में नहाने के लिए लोग लाइन लगाए हुए थे। बाहर से भी चार पहिया वाहनों पर भरकर लोग स्विमिंग पूल में नहाने के लिए आ रहे हैं। उद्घाटन करते हुए अनिल कुमार यादव ने कहा कि स्विमिंग पूल में नहाने से जहां एक तरफ ...