चतरा, अप्रैल 25 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार ने सभी जिले के स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय में परिवर्तन किया है। परिवर्तित समय के अनुसार केजी से वर्ग आठ तक की कक्षायें सुबह सात बजे से 11:30 बजे तक और वर्ग 9 से 12 तक की कक्षायें सुबह सात से 12 बजे दिन तक संचालित किया जायेगा। यह आदेश 26 अप्रैल से लागू होगा। आदेश सभी कोटी के सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में लागू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...