नई दिल्ली, मई 7 -- गर्मियां शुरू होते ही फलों का राजा आम ज्यादातर घरों के फ्रिज में अपने लिए एक खास जगह बना लेता है। लोग आम को फल के रूप में ही नहीं बल्कि इसकी कई डिशेज और ड्रिंक्स बनाकर भी पीते हैं। ऐसी ही एक खास और रिफ्रेशिंग रेसिपी का नाम है मैंगो बासुंदी। दरअसल, मैंगो बासुंदी एक पारंपरिक भारतीय मिठाई है जो महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में काफी फेमस है। इस डिश को दूध, इलायची पाउडर, आम और केसर की मदद से बनाकर तैयार किया जाता है। यह खाने में इतनी टेस्टी और कूल होती है कि इसका स्वाद एक बार चखने वाला इसे बार-बार खाने की डिमांड करने लगता है। यह रेसिपी बच्चों की तो खासतौर पर फेवरेट रेसिपी मानी जाती है। आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है समर स्पेशल टेस्टी डिश मैंगो बासुंदी।मैंगो बासुंदी बनाने के लिए सामग्री -1 लीटर फुल क्रीम दूध ...