सीवान, जून 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जबकि जिले में पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में सिर्फ चार दिन शेष रह गए हैं, प्रशासनिक तैयारी का दायरा लगातार बढ़ते जा रहा है। जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग में 20 जून को पीएम मोदी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह दिख रहा है। कार्यक्रम स्थल पर 24 घंटे अलग-अलग प्रकार की तैयारी चल रही है। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के अलावा सारण प्रमंडल व राज्य मुख्यालय के वरीय अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारी का जायजा ले रहे हैं। चूंकि पीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब गर्मी चरम पर है। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से लोगों का हाल बुरा है। ऐसे में पीएम के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन इस बात पर विशेष नजर बनाए हुए है कि भीषण ...