गिरडीह, अप्रैल 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गर्मी शुरू होते ही बिजली की भारी कटौती होने लगी है। बिजली की हो रही कटौती से प्रखंड वासियों के बीच हाय तौबा मचने लगी है। उपभोक्ताओं के अनुसार, 24 घंटे में 10 लेकर 12 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रहा है। बारह घंटे भी निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिल रही है। बिजली के आने और जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। बिजली की हो रही भारी कटौती से प्रखंड क्षेत्र की लगभग दो लाख आबादी पर इसका असर पड़ रहा है। मौसम के बदलते मिजाज के कारण कभी प्रचंड गर्मी या उमस भरी गर्मी के दौर से लोग गुजर रहे हैं। वहीं बिजली की कटौती और लोड शेडिंग लोगों को रुलाने लगी है। बेंगाबाद नहीं मिल रही है पर्याप्त बिजली भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि बेंगाबाद पावर स्टेशन को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। पावर सप्लाई कम कर देने से बिज...