गढ़वा, मई 9 -- डंडई, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत सुदूरवर्ती डंडई प्रखंड मुख्यालय सहित दूर-दराज इलाकों में गर्मी शुरू होते ही जलसंकट गहराने लगा है। करीब 55 हजार की आबादी, नौ पंचायत और 28 गांवों वाले इस प्रखंड में लोगों को पेयजल सूविधा उलब्ध कराने के लिए पीएचइडी की ओर से 955 चापाकल लगाए गए हैं। उनमें 256 चापाकल खराब पड़े हैं। प्रखंड मुख्यालय के आदिम जनजाति टोला के अलावा भूइयां टोला में ही करीब आधा दर्जन से अधिक चापाकल खराब पड़े हैं। उससे लोग जलसंकट का सामना कर रहे हैं। प्रखंड दानरो नदी दानरो नदी तट पर अवस्थित है। यह प्रखंड के लिए लाइफलाइन माना जाता है। भीषण गर्मी के कारण यह नदी भी सूखने के कगार पर पहुंच गया है। नदी के सूखने के कारण जलस्तर तेजी से नीचे की ओर जा रहा है। उक्त कारण नदी तटीय इलाकों में पानी की समस्या जल्दी शुरू हो गई है। ऐसे नदी के सूख...