हाथरस, मई 30 -- गर्मी के साथ बिजली दिखा रहीं नखरे, लोग झेल रहे परेशानी शहर में ट्रांसफाम्ररों पर लगाई जा रही फ्यूज यूनिट काफी देर तक गुल हो रही बिजली हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। जैसे जैसे गर्मी बढ रही है। वैसे वैसे बिजली नखरे दिखा रही है। कभी दिन में तो कभी रात में बिजली गुल हो रही है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। गुरुवार को शहर के कई इलाकों में देापहर को दो से तीन घंटे के लिए बिजली अपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोगों को खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग द्वारा ओवर लोडिंग से ट्रांसफार्मरों को फुंकने से बचाने के लिए ट्रांसफार्मरों पर फ्यूज यूनिट लगाने का काम किया जा रहा है। इस कारण हर रोज कभी शहर, देहात कस्बा में हर रोज कई कई घंटे बिजली गुल हो रही है। गुरुवार को शहर के गिजरौली सबस्टेशन से जुडे टाउन थ्री व किल...