धनबाद, अप्रैल 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता गर्मी आते ही धनबाद में संक्रामक बीमारियों ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। पथराकुल्ही के बांसगजरा गांव में चिकन पॉक्स के 10 मरीज मिले हैं। एक गांव में एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सकते में है। सूचना मिलते ही इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) की टीम ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांव के सभी मरीजों का सिम्पटोमेटिक ट्रीटमेंट किया जा रहा है। मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ साफ-सफाई रखने और आराम करने की सलाह दी गई है। टीम ने गांव में निगरानी बढ़ा दी है ताकि बीमारी के फैलाव को रोका जा सके। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ ऋतुराज अग्रवाल ने बताया कि चिकन पॉक्स एक वायरल संक्रमण है। यह अधिकतर गर्मी के मौसम में फैलता है। यह बीमारी...