सीतापुर, जून 9 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। तापमान में भी उतार-चढ़ाव होने से इसका सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। इससे बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों में आए दिन डायरिया, टायफाइड, लीवर इंफेक्शन, वायरल फीवर व पेट से जुड़ी सर्वाधिक समस्याएं बढ़ रही है। नवजात भी बीमारियों की चपेट में आ रहे है। जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में प्रतदिन 400 से अधिक बच्चों की ओपीडी हो रही है। इनमें से 80 फीसदी बच्चों में डायरिया की समस्या मिल रही है। सोमवार को भी ओपीडी में अभिभावक विभिन्न समस्याओं से परेशान बच्चों को लेकर पहुंचे। इनमें दस्त, पेट इंफेक्शन व डायरिया के 80 प्रतिशत सर्वाधिक मरीज शामिल रहे। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इंद्र सिंह ने बताया कि गर्मी में बच्चों में पानी की कमी हो जाती है। इससे...