मधेपुरा, अप्रैल 6 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। मौसम में आए बदलाव के बीच अप्रैल के शुरुआत में ही सूरज की तल्खी लोगों पर भारी पड़ने लगी है। प्रचंड धूप के कारण शनिवार को दोपहर के वक्त सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोग परेशान नजर आए। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली भी लोगों को झटका देने लगी है। थोड़ी- थोड़ी देर में बिजल गुल होने के कारण भी लोग परेशान रहे। मालूम हो कि मार्च के अंतिम सप्ताह से ही सूरज की तल्खी शुरू हो गयी। अप्रैल माह के शुरुआत में ही सूरज ने प्रचंड रूप धरण कर लिया है। हालत यह है कि सुबह आठ बजते- बजते ही धूप में जलन महसूस होने लगी है। दोपहर होते - होते तेज धूप में घरों से बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है। शनिवार को सुबह से ही तेज धूप रही। तेज धूप के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम नजर आयी। शाम पांच बजे के बाद तेज ...