नई दिल्ली, जून 12 -- जिस तरह तापमान तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में कॉलेज जानें वाली लड़कियां एवं वर्किंग महिलाओं के लिए अपने पहनावे का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इस गर्मी में खुदको ओवरहीट से बचाना है, तो कॉटन के कपड़े पहनें। कॉटन की ढीली-ढाली कुर्ती न केवल आरामदायक महसूस होती है, बल्कि हवादार होने के कारण शरीर पर पसीना जमा नहीं होने देती और ठंडक का एहसास बनाए रखती है। कॉटन फैब्रिक पसीना अवशोषित करता है, जिससे आपकी बॉडी में इरिटेशन और खुजली जैसी समस्याएं नहीं होती। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए हल्की और आरामदायक कुर्तियों के कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। Amazon से इन्हें डिस्काउंटेड प्राइस में घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं। तो ज्यादा न सोचें, इन्हें आज ही मंगवाएं। पठानी स्टाइल कुर्ती फैशनेबल होने के साथ-साथ आरामदायक भी है। इस गर...