उरई, मई 14 -- जालौन। संवाददाता कोतवाली रोड स्थित नगर के एकमात्र प्राचीन सरस्वती माता मंदिर पर गर्मी के मौसम में पेयजल की उचित व्यवस्था न होने से दर्शनार्थी परेशान होते हैं। लोकतंत्र सेनानी के साथ सभसदों व भक्तों ने पालिकाध्यक्ष व ईओ को ज्ञापन सौंपकर दर्शनार्थियों के लिए शीतल जल की व्वस्था कराने की मांग की है। लोकतंत्र सेनानी निरंजनलाल माहेश्वरी के साथ सभासद ललित कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार, सरला दोहरे समेत भक्त सुशील माहेश्वरी, अनुराग मिश्रा, निखिल सेंगर, दिव्यांशु, देवराज सिंह, रिंकू गुप्ता, अमित पाल, बृजकिशोर, रामजी, रमेशचंद्र, अनिल सोनी ने पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल व ईओ सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कि सरस्वती माता मंदिर पर श्रद्धालु विशेष अवसरों, त्योहारों और नियमित पूजन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। गर्मी के मौसम मे...