नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और इस मौसम में पुरुषों को भी स्किन से जुड़ी समस्याएं होती रहती हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए महिलाओं की तरह पुरुषों को भी मौसम के मुताबिक अपनी स्किन की देखभाल करनी चाहिए। महिलाओं की तुलना में पुरुषों की स्किन पर पोर्स ज्यादा बड़े होते हैं, वहीं गर्मी के मौसम में पुरुष ज्यादा बाहर भी रहते हैं। ऐसे में सही देखभाल जरूरी है। यहां जानिए गर्मी के मौसम में पुरुषों को स्किन केयर के लिए क्या करना चाहिए।चेहरे की अच्छी सफाई करें गर्मियों में गर्मी और नमी के कारण स्किन में तेल और पसीना बहुत ज्यादा आता है, जिससे रोम छिद्र बंद हो सकते हैं और मुहांसे हो सकते हैं। इसलिए ऐसे क्लींजर का इस्तेमाल करें जो स्किन से एक्सट्रा ऑयल को हटाने में मदद करे। वहीं चेहरे को दिनभर में कम से कम दो बार साफ करना चाहिए।...