भभुआ, जून 26 -- पेज चार की बॉटम खबर गर्मी के मौसम में कैमूर में बंद पडे़ 1685चापाकलो की करायी गई मरम्मति कैमूर जिले के भभुआ व मोहनियां शहर सहित विभिन्न प्रखण्डो में 350चापाकल अभी भी खराब,मरम्मति की चल रही कार्रवाई कैमूर जिले के विभिन्न प्रखण्डो में स्थापित किए गए है 12500सरकारी चापाकल भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गर्मी के मौसम में कैमूर जिले के विभिन्न प्रखण्डो में बंद पडे़ 1685चापाकलो की मरम्मति पीएचईडी विभाग द्वारा करायी गई। जबकि कैमूर जिले के भभुआ,मोहनियां शहर सहित विभिन्न प्रखण्डो में अभी भी 350चापाकल खराब पड़े है,जिसकी मरम्मति की कार्रवाई चल रही है। जिले के विभिन्न प्रखण्डो में पीएचईडी विभाग द्वारा 12500 चापाकल स्थापित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पीएचईडी विभाग के कार्यापालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि जिले के विभिन्न प...