मुंगेर, फरवरी 14 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर मालदा से लेकर जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर स्थापित खाने-पीने के स्टॉलों पर सामानों की जांच शुरू हो गयी है। गुरुवार को जमालपुर स्टेशन की एसआईजी टीम ने स्टेशन की चार स्टॉलों की जांच की है। टीम का नेतृत्व सीएमआई संजीव कुमार गुप्ता एवं स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार ने सामूहिक रूप से की है। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम कुछ दिनों बाद से शुरू होने वाली है। ऐसे में कई सामान खराब होने की संभावनाएं रहती है। वहीं क्लोजिंग डेट को लेकर भी सामानों की एक्सपाईरी डेट की जांच परख होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसा देखा गया है कि दुकानदार भूल जाते हैं कि कौन सी सामानों की एक्सपाईरी डेट क्या है। सामानों को यात्रियों के बीच बेचने के दौरान ऐसे सामानों...