हरिद्वार, मई 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच बुधवार को भी धर्मनगरी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। साथ ही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा। धर्मनगरी में बढ़ती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे है। हालांकि धर्मनगरी में देर रात को 0.6 एमएम हल्की बारिश दर्ज हुई। बावजूद इसके बुधवार को दिन में गर्मी का अहसास बढ़ गया। धर्मनगरी में बुधवार को पूरा दिन भीषण गर्मी ने लोगों के पसीने निकाल दिए। दिन में लोग गर्मी से परेशान रहे। दोपहर के समय लोगों को धूप की तपिश और गर्म हवाओं के बीच सड़कों पर आवाजाही करने में बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ी। धर्मनगरी में बढ़ती गर्मी के बीच मंगलवार और बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सिय...