अमरोहा, अप्रैल 24 -- पेड़ी गन्ना एवं शरदकालीन बुआई के तहत पौधा फसल पर बढ़ी गर्मी और कम नमी के कारण पायरिला कीट का प्रकोप देखा गया है। इस कीट के द्वारा गन्ने की पत्तियों का रस चूस लिया जाता है। जिसके कारण पत्तियां पीली पड़कर कमजोर हो जाती हैं। इससे गन्ने के उत्पादन पर सीधा असर पड़ सकता है। इसी वजह से गन्ना विभाग व चीनी मिलें अलर्ट मोड पर हैं। डीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि गन्ना किसानों की गन्ना फसल के रोग-कीटों से समय रहते बचाव/नियंत्रण तथा अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए त्रिस्तरीय टीम का गठन किया गया है। इन टीमों के द्वारा अभियान चलाकर क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर, किसानों को सचेत रहते हुए समयबद्ध उपचार (बचाव/नियंत्रण) के लिए जागरूक किया जा रहा है। बताया कि खेत में इसके परजीवी की संख्या पायरिला कीट के सापेक्ष लगभग 20 प्रतिशत है तो नियंत्रण क...