शामली, अप्रैल 23 -- गर्मी का प्रकोप बढने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढने लगी है। भीषण गर्मी व गर्म हवाओं के चलते लोगों में उल्टी दस्त बुखार व डी हाईड्रेशन जैसी गंभीर बीमारियों फैल रही है, जिसमें चलते शहर के चिकित्सालयों में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में हीटवेब को देखते हुए अलग से कोल्ड वार्ड बनाते हुए सावधानी पोस्टर चस्पा किए गए। गर्मी का प्रकोप बढने के साथ ही बीमारियों ने भी अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। गर्मी में उल्टी दस्त व बुखार से पीडित लोग चिकित्सकों के यहां पहुंच रहे हैं। जिसके चलते चिकित्सालयों में मरीजों की भारी भीड है। शहर के जिला संयुक्त चिकित्सालय व शामली सीएचसी में उल्टी दस्त बुखार से बीमार मरीज पहुंचे। जिनको दवाईयां देते हुए सावधानियां बरते जाने के टिप्स दिए गए। शामली ज...