कौशाम्बी, अप्रैल 26 -- गर्मी में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आग की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। कुछ सावधानियां बरत कर अग्निकांड की घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है। यह बातें शनिवार को एडीएम अरुण कुमार गोंड ने जिलेवासियों के लिए जारी की गई एडवाइजरी में कही। उन्होंने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि फसल कटान के बाद खेतों में पड़े अवशेष को किसान कत्तई न जलाएं। तेज हवा के समय चूल्हा, भट्ठी पर भोजन न पकाएं। जलती माचिस की तीली या अधजली बीड़ी और सिगरेट को इधर-उधर न फेंके। खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े न पहनें। बच्चों की पहुंच से माचिस, स्टोव, पटाखें, एसिड आदि दूर रखें। आग पकड़ने वाली खाद्य सामग्री और पैकेट बंद सामान को सिलेंडर और चुल्हे से दूर रखें। बिजली के उपकरणों जैसे पंखा, एसी, कूलर, फ्रीज, हीटर, इंडक्शन को चेक करत...