गढ़वा, मई 8 -- मेराल, प्रतिनिधि। कुल 20 पंचायत वाले मेराल प्रखंड की आबादी लगभग 2 लाख है। जिला मुख्यालय से सटे इस प्रखंड में भी गर्मी के दस्तक के साथ ही अधिसंख्य पंचायतों में जलसंकट शुरू हो गया है। उसके बाद भी पंचायत व शासन प्रशासन के लापरवाही के कारण चापाकलों की ससमय पर मरम्मत नहीं हो पा रहा है। उक्त कारण लोगों को आसपास के दूसरे जगहों से पानी का बंदोबस्त कराना पड़ रहा है। पीएचइडी के आंकड़ों के अनुसार गांवों में पेयजल की सुविधा के लिए 1984 चापाकल लगाए गए हैं। उनमें विभिन्न पंचायतों में 305 से अधिक चापाकल खराब पड़े हैं। उन्हें मरम्मत नहीं कराए जाने से कई जगहों पर ग्रामीण जलसंकट का सामना कर रहे हैं। प्रखंड के अंतर्गत कुल 77 राजस्व गांव हैं। अधिसंख्य गांवों में संपन्न लोगों के पास निजी चापाकल है। उन्हें पानी की परेशानी तब ही होती है जब जलस्तर ...