अयोध्या, जून 13 -- अयोध्या। तेज गर्मी में मौसम के थपेड़ों से रेल यात्री परेशान हैं। अयोध्या धाम जंक्शन और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रयों के लिए यात्री क्षमता के मुताबिक संसाधन न होने से दुश्वारियों भरा सफर है। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर कवायद जारी है, लेकिन वातानूलित प्रतीक्षालय यात्री क्षमता से कम है। इसलिए प्लेटफार्म पर ही यात्रियों को बैठकर या खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करना होता है और प्लेटफार्म पर लगे पंखे गर्मी उगल रहे हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को पसीने से तर-बतर होकर गर्मी झेलकर ट्रेन का सफर करना पड़ रहा है। यात्रियों की इंजार के लिए बड़ा वातानुलित प्रतीक्षालय की सुविधा व अन्य संसाधन के लिए अधिकारियों का दौरा भी होता है और बेहतर सुविधा का दावा किया जाता है, लेकिन गर्मी में यात्रियों की समस्या से निजात के लिए पर...