रामपुर, अप्रैल 27 -- गर्मी अधिक होने से लोगों को उल्टी और दस्त की समस्या होने लगी है। ओपीडी में इस तरह के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सामान्य बीमारियों के 800 लोग उपचार को पहुंचे थे। इनमें 250 लोग उल्टी, दस्त से परेशान होकर उपचार के लिए पहुंचे। डाक्टरों ने बताया कि दो दिन से दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बुखार और खांसी के मरीज भी कम नहीं हो रहे हैं। हर रोज बढ़ता तापमान लोगों की सेहत पर प्रभाव डाल रहा है। इसीलिए सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जिला अस्पताल में हर रोज ओपीडी का आंकड़ा एक हजार से अधिक हो रहा है। शनिवार को ओपीडी में कुल 1138 नए व पुराने मरीजों ने पंजीकरण कराया था। इसमें सामान्य बुखार, खांसी, उल्टी व दस्त के मरीजों की संख्या 800 के करीब रही। डाक्टरों ने इन मर...