मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- मुरादाबाद। बैसाख में ही गर्मी ने जेठ के महीने जैसे तेवर अख्तियार कर लिए। मुरादाबाद में मंगलवार को पूर्वाह्न के बाद चिलचिलाती धूप के साथ हवा ने झुलसा देने का सितम ढहना शुरू कर दिया। दोपहर को गर्मी के तेवर ज्यादा तल्ख महसूस हुए। दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के बिंदु पर जा पहुंचा। पिछले तीन दिनों से गर्मी ने बेकाबू अंदाज में बढ़ने का रुख दिखाया है। पिछले हफ्ते जबरदस्त आंधी बारिश के चलते झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने का परिदृश्य एकाएक गायब हो गया। शनिवार को आसमान पर आंशिक बादलों के साथ दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। रविवार को आसमान साफ होते ही अधिकतम तापमान एकाएक पांच डिग्री ऊपर चढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। सोमवार को गर्मी का पारा चालीस डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गय...