कोडरमा, मई 6 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । मरकच्चो प्रखंड में गर्मी शुरू होते ही पेयजल की समस्या भी बढ़ने लगी है। प्रखंड की 16 पंचायत अंतर्गत लगभग एक लाख से भी अधिक क़ी आबादी क़ी प्यास बुझाने के लिए 1865 चापानल लगे हुए हैं। इसमें 1653 चापानल ही चालू है। जबकि 212 चापानल खराब पड़े हुए है। इसमें आरआरपी में 115 चापानल, एसआर में 71 चापानल और 26 चापानल मामूली खराबी के चलते बेकार पड़े हैं। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खराब पड़े चापानलों से लोगों को पेयजल क़ी समस्या से जूझना पड़ता है और लोग दूर-दराज से पानी लाने को विवश हैं। यह समस्या कमोबेश हर पंचायत में है। लेकिन सुदूरवर्ती डगरनवां पंचायत के कटियो, डगरनवां, चटनीयादह, कानिकेंद आदि गांवों में यह समस्या ज्यादा देखी जा सकती है। वहीं मरकच्चो प्रखंड की सिमरिया पंचायत में भी कई डुमरडीहा, सिमरिया आदि गांवों मे...