कन्नौज, जून 18 -- कन्नौज, संवाददाता। तेजी से बढ़ते तापमान और उमस भरी गर्मी के कारण जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पर दबाव बढ़ता जा रहा है। रोजाना एक हजार से अधिक नये और पुराने मरीजों का इलाज करने वाले जिला अस्पताल में गर्मी से होने वाली बीमारियों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। विशेषकर डायरिया, उल्टी और दस्त जैसी बीमारियों ने आम जनता को बेहाल कर दिया है। तेज धूप और उमस से बीमारियों की संख्या बढ़ी है। जिला अस्पताल में मंगलवार को भारी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचे हैं। इससे पर्चा काउंटर पर सुबह नौ बजे से ही मरीजों और तीमारदारों का जमावड़ा लग गया। पर्चा काउंटर पर 567 नए मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। जबकि अस्पताल में करीब इतने ही पुराने मरीज भी इलाज कराने पहुंचे। इससे मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार हो गया। ऐसे में डॉक्टरों की ओपीडी मरीजों स...