बगहा, मई 12 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पश्चिम चंपारण में गर्मी के चलते मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। मरीजों में बच्चों व बुर्जग की संख्या ज्यादा थी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि हीट वेव के चलते मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अस्पताल में चिकित्सा की प्रर्याप्त व्यवस्था है। ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों को अस्पताल प्रशासन के द्वारा ओआरएस दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही लोग अपने घरों से तेज धूप में बाहर निकले। पानी या तरल पदार्थ का प्रयोग करें। बासी भोजन खाने से बचे। उन्होंने बताया कि गनीमत की बात यह है कि गर्मी बढ़ने के बावजूद अब तक एक भी हीटवेव के मरीज इलाज के लिए नहीं आए हैं। ओपीडी में 1...