देवरिया, मई 30 -- देवरिया, निज संवाददाता भीषण गर्मी से लोग विभिन्न रोगों की चपेट में आ रहे हैं। इसमें डायरिया, वायरल फीवर समेत अनेक रोग से ग्रस्त रोगियों की संख्या बढ़ गई है। वहीं चर्म रोग विभाग में मौसम जनित रोगियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। लगभग 70 प्रतिशत रोगी धूप व धूल जनित बीमारियों से ग्रस्त होकर आ रहे हैं। महर्षि महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के चर्म रोग विभाग की ओपीडी में औसतन 175 से दो सौ रोगी प्रतिदिन आते हैं। गर्मी बढ़ने के साथ मौसम जनित रोगों से ग्रस्त लोगों की संख्या ओपीडी में 70 प्रतिशत पहुंच गई है। चर्म रोग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधा के अनुसार दाद, सनबर्न, एलर्जी, शरीर पर दाने निकलने की समस्या आम हो गई है। घमौरियां से पीड़ित लोग भी ओपीडी में आ रहे हैं। वहीं कई पेशेंट धूप व धूल से उ...