मेरठ, मई 22 -- भीषण गर्मी और लू के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बुधवार को मेरठ के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, प्री-नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 31 मई तक के लिए अवकाश कर दिया गया है लेकिन जिन स्कूलों में कक्षा नौ से 12वीं तक परीक्षाएं चल रही हैं, वहां परीक्षाएं जल्द कराकर बंद करने होंगे। वहीं कक्षा आठ तक स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि लगातार छात्रों और अभिभावकों की ओर से यह शिकायतें मिल रही थीं कि तेज धूप और गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है, इसलिए 31 मई तक अवकाश कर दिया गया है। वहीं, जिन स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाएं पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत संचालित हो रही हैं, उन्हें यथा...