प्रयागराज, जून 13 -- प्रदेशभर के कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की 30 जून तक छुट्टी कर दी गई है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। सचिव की ओर से जारी पत्र के अनुसार परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। वर्तमान में अत्यधिक गर्मी और हीट वेव को देखते हुए 30 जून तक पठन-पाठन के लिए छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। एक जुलाई से पठन-पाठन के लिए छात्र-छात्राएं नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए विद्यालय पूर्व में जारी समय-सारिणी के अनुसार 16 जून से ही संचालित किए जाएंगे और ...