चाईबासा, जुलाई 23 -- चाईबासा।संत जेवियर गर्ल्स हाई स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा अंजलि हाइबुरू और अल्बीना तामसो के सिर चकराने से गिर पड़े और बेहोश हो गए। दोनों को स्कूल से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को दोनों अपने घर महुलसाई से स्कूल गई थी। सुबह लगभग 10 बजे अचानक दोनों क्लास रुम में सिर चकराने से गिर पड़े। बताया गया है कि दोनों बिना नासता किए स्कूल आ गई थी। बरसात के समय काफी गर्मी रहने के कारण दोनों बच्चियों को गर्मी बर्दास्त नहीं हुआ और दोनों गिर पड़े। दोनों को बेहोशी के हालात ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद खतरे से बाहर है। दोनों को होश आ गया है। परिजनों ने बताया कि स्कूल से सूचना मिलते ही स्कूल आ गए और छात्राओं के मदद से सदर अस्पताल लाए। स्कूल की शिक्षकों ने भी सहायता पहुंचाया है। परिजनों...