हाजीपुर, जून 14 -- लालगंज । सं.सू. उमस भरी गर्मी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कड़ी धूप के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। चिलचिलाती धूप के कारण सुबह सात बजे से ही लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। लोग सुबह के समय में ही सभी जरूरी कार्यों को निपटाने की कोशिश कर रहे हैं। दिन में 10 बजे से शाम 04 बजे के बीच सड़कों पर, बाजार में सन्नाटा पसरा दिख रहा है। लोग दोपहर के समय धूप से बचने के लिए घरों से नहीं निकल रहे हैं। जिस कारण दुकानदारों के साथ ही बस, ऑटो एवं अन्य यात्री गाड़ी के व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ रहा है। गर्मी के कारण सरकारी अस्पताल में मरीज कम पहुंच रहे हैं। गर्मी के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं, लेकिन गर्मी के कारण सरकारी रेफरल अस्पताल में मरीज कम पहुंच रहे हैं। अधिकतर लोग प्राइवेट डॉक्टर से ही सुबह शाम इ...