संतकबीरनगर, अप्रैल 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बीते दिनों की तेज गर्मी व खानपान में गड़बड़ी के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक होती जा रही है। हर तरफ मरीजों की भीड़ दिखती है। फिजीशियन डाक्टरों के कक्ष में सीने में इंफेक्शन होने से बीमार मरीज आ रहे हैं। ऐसे मरीजों की जांच के लिए एक्सरे कक्ष में अधिक भीड़ लग रही है। अस्पताल के हर विभाग के चिकित्सकों के पास भीड़ लग रही है। बाल रोग विभाग के चिकित्सक डा. डीपी सिंह व डा. सुनील कुमार के कमरे में उल्टी व दस्त से बीमार बच्चों का लेकर परिजन उपचार कराते रहे। वहीं फिजीशियन चिकित्सक डा. मॉज फारुकी, डा. कुमार सिद्धार्थ समेत अन्य के कक्ष में मरीजों की भीड़ लगी रही। अधिकांश मरीजों को सीने में इंफेक्शन होने के कारण परेशानी अधिक रही। डाक्टर ऐसे मरीजों को एक्सरे कराने ...