सुल्तानपुर, मई 22 -- सुलतानपुर। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने जिले में बताया कि जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है। अधिकतर आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन प्राथमिक विद्यालयों में है। इन केन्द्रों पर आने वाले बच्चे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी छोटे होते हैं। गर्मी के सत्र में तेज धूप एवं लू के प्रकोप से आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बचाव के लिए जिले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन 20 मई से 15 जून तक बंद किया गया है। डीएम ने बताया कि अवकाश अवधि में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिका की ओर से लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण, वजन, गृह भ्रमण, पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन, वीएचएसएनडी सत्र एवं आरबीएस क...