लखीसराय, जून 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में भीषण गर्मी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हीटवेव के चलते लोगों के स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, जनजीवन और पालतू पशुओं पर गंभीर असर पड़ा है। तापमान के लगातार ऊंचाई पर बने रहने से हर वर्ग प्रभावित हो रहा है।लखीसराय में प्रचंड गर्मी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। स्वास्थ्य, बिजली, बाजार और पशु सभी इससे जूझ रहे हैं। प्रशासन द्वारा राहत के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन हालात सामान्य होने में समय लगेगा। आमजन से अपील है कि वे सजग रहें और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाएं। स्वास्थ्य पर प्रभाव भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण जिले के सदर अस्पताल में हीट स्ट्रोक, चक्कर आना, हीट क्रैम्प्स, निर्जलीकरण जैसी समस्याओं से पीड़ित मरीज लगातार पहुंच रहे हैं। हालांकि शनिवार को गर्मी के अत्यधिक प्रकोप के का...