प्रयागराज, अप्रैल 2 -- प्रयागराज। तीन दिनों तक साफ रहने के बाद एक बार फिर मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग के अनुसार तीन अप्रैल को बादल छाने और हल्की बारिश होने के आसार हैं।मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम में परिवर्तन होगा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 39.5 और न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सयिस था। यानी एक दिन में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई वहीं न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। मौसम के उतार-चढ़ाव का लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। दो दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को अस्पतालों में मरीजों की कतार लगी रही। एसआरएन अस्पताल में लगभग 2800 मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...