गया, अप्रैल 20 -- गर्मी की शुरूआत में ही शहर में पेयजल संकट गहरा गया है। वर्तमान में निगम क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक इलाके में टैंकर से पानी की जलापूर्ति की जा रही है। जैसे-जैसे गर्मी बढेगी वैसे अन्य इलाकों में भी जल संकट गहराएगा। वर्तमान में निगम में 30 टैंकर हैं। चार अभी भी खराब हैं। जो सही टैंकर है उस से जहां जरूरत होती है वहां पानी भेजा जाता है। गेवाल बिगहा सहित इन इलाको में टैंकर से हो रही जलापूर्ति गेवाल बिगहा बथान लक्ष्मी देवी व विरेन्द्र यादव के घर के पास, बागेश्वरी देवी स्थान, आंबेडकर नगर सलम बस्ती, एफसीआई कचौड़ी गली,कटारी हील पासवान टोली, देवी स्थान, आंबेडकर मोड़, गुरुद्वारा हरिजन टोला, मानपुर सर्वोदय नगर, डेल्हा धनिया बगीचा सहित अन्य इलाके में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है। ये वैसे इलाके हैं जहां नल जल की पाइप लाइन को बिछ...