बदायूं, जून 22 -- मूसाझाग, संवाददाता। तीन नाबालिग किशोरियों के लापता होने के मामले में पूछतांछ के लिए थाने में बंद युवक की हालत अचानक बिगड़ गई। गर्मी के कारण युवक बेहोश होने लगा। पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां से इलाज के बाद पुलिस दोबारा उसे अपने साथ ले गई। घटना मूसाझाग थाना क्षेत्र की है। 16 जून की रात एक गांव से तीन किशोरियां दो सगी और एक तहेरी बहन घरेलू सामान लेने के लिए दुकान गई थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने काफी तलाश की जब कुछ पता नहीं चला तो थाने में अज्ञात के खिलाफ बहला ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने एक किशोरी के मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली, जिसमें एक युवक से बार-बार बातचीत होना पाया गया। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस नोएडा पहुंची और वहां दबिश देकर दो बाइकों पर सवार चार युवकों को तीन किशोरि...