बागपत, जून 9 -- भीषण गर्मी के चलते उल्टी, दस्त, बुखार व अन्य गर्मी जनित रोगों के मरीजों की संख्या जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में बढ़ गई है। इसके चलते वार्ड पूरी तरह भरे हुए है। इन दिनों अस्पताल में सबसे अधिक पेट दर्द, उल्टी एवं दस्त के मरीज आ रहे हैं। सांस के मरीज भी काफी संख्या में आ रहे हैं। ओपीडी कक्षों के बाहर मरीजों की लंबी लाइन देखी जा सकती है। गर्मी के चलते लोगों में घबराहट की भी काफी समस्या हो रही है। चिकित्सकों की माने तो अस्पताल में 55 से 60 प्रतिशत मरीज पेट दर्द के है। बाकी सांस घबराहट एवं दस्त के मरीज है। कुछ मरीज बुखार के भी है। मरीजों की संख्या बढ़ने से वार्ड फुल हो गए है। कई अस्पतालों में हालत यह है नए मरीजों को भर्ती करने को पलंग खाली होने का इंतजार करना पड़ता है। बीमारियों के बढ़ने के कारण पंजीकरण कक्ष के साथ दवा वितर...