मधुबनी, अप्रैल 6 -- घोघरडीहा, निसं। गर्मी की धमक के साथ ही घोघरडीहा की ऐतिहासिक भुतही बलान नदी भी सूख रही है। सभी जलाशय व छोटे-छोटे तालाब भी सूखने लगे हैं। जलस्तर कम होना, इस बात का संकेत है कि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में लोगों के समक्ष जल संकट एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ सकती है। पिछले साल की तुलना में कहीं कहीं जलस्तर तीन से चार फुट गिरा है। पिछले साल 35 से 40 फुट पर लेयर था। अब 40 से 45 फुट पर चला गया है। कहीं-कहीं पर अभी भी चापाकल से पानी निकलना कम हो गया है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्तर गिरने से परेशानी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि बदले पर्यावरण के कारण बारिश में निरंतर कम होती जा रही है। जिससे भू जल पर्याप्त नही हो पाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...