गुमला, अप्रैल 18 -- गुमला संवाददाता गर्मी की शुरुआत के साथ ही गुमला वन प्रमंडल क्षेत्र में जंगलों में आग लगने की घटनाएं तेजी से सामने आई हैं। वर्ष 2025 के शुरुआती गर्म दिनों में अब तक जिले के विभिन्न वन क्षेत्रों में आग लगने की कुल 135 घटनाएं दर्ज की गई हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि वन विभाग की तत्परता और कर्मचारियों की मुस्तैदी से सभी घटनाओं पर 24 घंटे के भीतर काबू पा लिया गया। गुमला वन प्रमंडल के डीएफओ बेलाल अहमद अनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि जंगलों में आग की इन घटनाओं से निपटने के लिए विभाग द्वारा 22 कर्मचारियों की विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम को छोटी-छोटी इकाइयों में बांटकर विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया,ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। टीम को आग बुझाने के लिए पर्याप्त संसाधन और उपकरण भी उपलब्...