टिहरी, अप्रैल 11 -- गर्मी के दस्तक देते ही नई टिहरी शहर की जलापूर्ति भी चरमरा गई है। गुरूवार और शुक्रवार को शहर में जलापूर्ति न होने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। जल संस्थान ने वैकल्पिक व्यवस्था के टैंकरों से आपूर्ति कराई लेकिन जो कि नाकाफी साबित हुई। स्थानीय लोगों ने मास्टर प्लान शहर में जलापूर्ति के लिए ठोस योजना बनाने की मांग की है। बीती बुधवार शाम को हुई बारिश के बाद नई टिहरी पंपिंग योजना के हेड कोटेश्वर झील क्षेत्र के पास मोकरी में राइजिंग मेन लाइन फट गई। साथ ही वहां विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही। जिससे चलते शहर की पंपिंग पेयजल योजना ठप हो गई। नतीजन बीते गुरुवार को पूरे शहर सहित सारज्यूला पट्टी के कई गांवों में जलापूर्ति नहीं हो पाई। एक दिन किसी तरह लोगों ने पेयजल मैनेज कर लिया। लेकिन आज शुक्रवार को भी शहर के बौराड़ी क्षेत्र व व...