मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के बारे में बताया जाएगा। यह नियम उनके किताब के पहले और आखिरी पेज पर है। सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से इन पन्नों का अध्ययन करना है। वहीं, सरकारी स्कूलों में 31 मई को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन होगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने डॉ. एस सिद्धार्थ ने इस बारे में सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि 31 मई को होने वाली संगोष्ठी की थीम पढ़ेंगे-बढ़ेंगे और सीखेंगे है। सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी एक जून से शुरू हो रही है। गर्मी की छुट्टी में भी छात्र अपना विकास कर सकें, इसपर इस संगोष्ठी में चर्चा होगी। अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में छात्रों के साथ अभिभावकों को भी कई चीजें ...