भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर जिले के सभी 16 प्रखंडों में 524 पोषण वाटिका का निर्माण किया जाना है। इनमें अबतक 474 का निर्माण पूरा हो चुका है। इन पोषण वाटिकाओं की देखभाल व इन्हें हरा-भरा रखने को लेकर मध्याह्न भोजन निदेशालय ने निर्देश दिया है। इस बाबत एमडीएम निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) को निर्देश दिया है। इधर, जिलेभर में संचालित 474 पोषण वाटिकाओं का गर्मी की छुट्टी के दौरान खास ख्याल रखे जाने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) आनंद विजय ने निर्देश जारी किया है। गौरतलब है कि भागलपुर के 474 समेत पूरे प्रदेश में करीब 20 हजार विद्यालयों में प्रथम चरण में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है। जिले के 474 स्कूलों में पोषण वाटिका का संचालन इस बाबत डीपीओ ने बताया कि जिले में...