बिहारशरीफ, मई 31 -- गर्मी की छुट्टी में भी नहीं रुकेगी बच्चों की पढ़ाई अभिभावकों को घर पर रिवीजन कराने की सलाह सिलाव, निज संवाददाता। प्रखंड के भूई उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शनिवार को राज्य सरकार के निर्देश पर शिक्षक और अभिभावकों के साथ बैठक हुई। अभिभावकों को बताया गया कि गर्मी की छुट्टी के दौरान बच्चे एक अप्रैल से 31 मई तक पढ़ाए गए पाठों का घर पर रिवीजन करेंगे। अभिभावकों को बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई करवाने की सलाह दी गई, ताकि उनकी शिक्षा बाधित न हो। 'पढ़ेगें, बढ़ेंगे, सीखेंगे हम' विषय पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें अभिभावकों ने भी अपने सुझाव शिक्षकों को दिए। प्रभारी प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की पढ़ाई के प्रति सजग, सतर्क और जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रगति में अभिभावकों की सक्र...